

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
Teachers Recruitment: Bumper recruitment of teachers in Chhattisgarh, shortage of teachers in remote schools will end
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है। जिले में कुल 480 अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जा रही है। इन शिक्षकों को डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन (DMF) से मिले फंड से सैलरी दी जाएगी।
इस भर्ती में सबसे ज़्यादा पद प्राइमरी स्कूलों के लिए हैं, जहां 243 शिक्षक रखे जाएंगे। इसके अलावा, मिडिल स्कूलों के लिए 109 और हाई तथा हायर सेकेंडरी स्कूलों के लिए 128 व्याख्याताओं (Lecturers) की भर्ती होगी।
इस बार अतिथि शिक्षकों की सैलरी भी बढ़ाई गई है, जो उनके लिए एक अच्छी खबर है। अब प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों को हर महीने 11,000 रुपये मिलेंगे। मिडिल स्कूल के शिक्षकों को 13,000 रुपये और हाई-हायर सेकेंडरी के व्याख्याताओं को 15,000 रुपये का मानदेय दिया जाएगा। पिछले साल की तुलना में यह सैलरी 1,000 रुपये ज़्यादा है।
खास बात यह है कि जिन अतिथि शिक्षकों ने पिछले साल भी पढ़ाया था, उन्हें इस बार नौकरी में प्राथमिकता दी जाएगी।
जिला प्रशासन की इस पहल से उन दूर-दराज के स्कूलों में भी खुशी की लहर है, जहाँ सालों से शिक्षकों की कमी थी। पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के पचरा गांव के हाई स्कूल में भी यही हाल था। वहाँ के छात्रों और उनके माता-पिता को अब यह चिंता नहीं सताती कि उनके बच्चों की पढ़ाई अधूरी रह जाएगी।
एक छात्रा सुहानी यादव ने बताया, "पहले हमारे स्कूल में बहुत कम शिक्षक थे, लेकिन अब नए टीचरों के आने से सभी विषयों की पढ़ाई हो रही है। अब हमारा मन भी स्कूल आने का करता है।"
यह भर्ती न सिर्फ छात्रों के लिए फायदेमंद है, बल्कि गांव के आसपास रहने वाले उन युवाओं के लिए भी एक अच्छा मौका है, जिन्हें पढ़ाने का अवसर मिल रहा है। मानदेय पर काम कर रही शिक्षिकाओं अभिलाषा सिंह तंवर और लक्ष्मी कुमारी ने बताया कि उन्हें इस नौकरी से घर खर्च चलाने में मदद मिल रही है और वे विद्यार्थियों को पढ़ाकर बहुत खुश हैं।