Teaser of Ada Sharma Bastar
Adah Sharma: अभिनेत्री अदा शर्मा (Adah Sharma) की आगामी फिल्म ‘बस्तर : द नक्सल स्टोरी’ का टीजर रिलीज हो गया है। द केरल स्टोरी से मिली नई लोकप्रियता पर सवार अदा शर्मा की आने वाली फिल्म "बस्तर - द नक्सल स्टोरी" में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। अदा शर्मा अपने इंस्टाग्राम पर यह टीजर शेयर किया है।
बता दें की विपुल अमृतलाल शाह की इस फिल्म में अदा शर्मा (Adah Sharma) आईपीएस नीरजा माधवन के किरदार निभा रही हैं। उनका मोनोलॉग दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर रहा है। ये फिल्म नक्सलवाद की एक गंभीर तस्वीर पेश करते हैं।
यह मोनोलॉग फिल्म के कंटेंट की बड़ी झलक देता है। टीजर में अदा कहती नजर आ रही हैं, 'बस्तर में हमारे 76 जवानों को नक्सलियों ने बड़ी क्रूरता से मारा था और तब इसका जश्न मनाया गया जेएनयू में। सोचिए हमारे देश की इतनी प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी हमारी जवानों की शहादत पर जश्न मनाती है। कहां से आती है ऐसी सोच? बस्तर में भारत के टुकड़े करने की साजिश कर रहे हैं ये नक्सली और उनका साथ दे रहे हैं बड़े शहर में वामपंथी, उदारवादी, छद्म बुद्धिजीवी . वामपंथियों को सड़क पर खड़ा कर सरे आम गोली मार दूंगी। 'चढ़ा देना फांसी पर।'
विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित और आशिन ए शाह द्वारा सह-निर्मित ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ को सुदीप्तो सेन निर्देशित कर रहे हैं। इसमें अदा शर्मा (Adah Sharma) मुख्य भूमिका में होगी। यह फिल्म सनशाइन पिक्चर्स के बैनर तले बनाई जा रही है. यह फिल्म 15 मार्च 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
यह भी पढ़े : Agniveervayu 2024: अग्निवीरवायु भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, अब इतने फरवरी तक भर सकते हैं फॉर्म
CG NEWS: कम्प्यूटर कौशल परीक्षा के लिए इस तारीख तक भर सकते हैं ऑनलाईन फॉर्म, यहां करें आवेदन
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media