Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Tehsildar who came to remove encroachment in Manendragarh was beaten up businessman slapped him
कुछ दिनों पहले बलरामपुर के पुलिस थाने में एक शख्स द्वारा फांसी लगाए जाने के बाद उपजे विवाद को कोई भूल नहीं पाया है। उस वक्त पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए विरोध कर रही महिलाओं ने एक महिला एडिशनल एसपी की ऑन ड्यूटी चप्पलों और डंडो से पिटाई कर दी थी। उस वक्त पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किये थे। अब ऐसा ही कुछ मनेन्द्रगढ़ में देखने को मिला है जहां अतिक्रमण हटाने पहुंचे तहसीलदार पर व्यापारी ने ताबड़तोड़ मुक्के जड़ दिए। जानकारी के मुताबिक तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त बीते एक सप्ताह से शहर के विभिन्न इलाकों में अतिक्रमण हटाने राजस्व, नगरपालिका और पुलिस की टीम के साथ शहर के अलग-अलग इलाकों में पहुंच रहे हैं।
शुक्रवार को भी अतिक्रमण पर कार्रवाई करने तहसीलदार शहर के मौहारपारा इलाके के गोपाल शीत गृह के पास पहुंचे। इसी दौरान तहसीलदार और व्यापारी नितिन अग्रवाल के बीच दुकान के बाहर से सीमेंट सीट हटवाने को लेकर आपस में बहस हो गई। बात बहस से गाली-गलौज तक पहुंच गई और फिर आखिरकार व्यापारी ने तहसीलदार काे मुक्के जड़ दिए। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जोकि इस वक्त सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार नितिन अग्रवाल के सीमेंट, छड़ की दुकान है। दुकान के बाहर नेशनल हाईवे की नाली है। नाली में दुकान का सीमेंट सीट रखा हुआ था, जिसे वहां मौजूद पटवारी दीपेंद्र सिंह ने हटाने के निर्देश दिए। नितिन सीमेंट सीट हटा रहे थे, इस बीच तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त ने तेज भाषा का प्रयोग करते काम जल्दी करने कह दिया। इस पर नितिन अग्रवाल भड़क गए। उन्होंने तहसीलदार को मुक्के जड़ दिए। इस घटना के बाद पुलिस ने नितिन अग्रवाल को हिरासत में लिया है। तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त के साथ राजस्व अमला भी थाने पहुंचा। तहसीलदार ने मामले की रिपोर्ट लिखाई है।
देखें वीडियो-