

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Temperature drops in Chhattisgarh, crosses 42 degrees in Rajnandgaon, possibility of rain at many places
देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी का कहर जारी है। राजस्थान और गुजरात में बीते दो दिन से रेड अलर्ट जारी है, जबकि मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भी तापमान में भारी वृद्धि देखी जा रही है। हालांकि, छत्तीसगढ़ में फिलहाल राहत है, लेकिन राज्य के कुछ हिस्सों में तापमान ने 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंचकर गर्मी की स्थिति को और बढ़ा दिया है।
राजनांदगांव सबसे गर्म, तापमान 42 डिग्री के ऊपर
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में मंगलवार को तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच गया, जो राज्य में सबसे गर्म रहा। इससे पहले सोमवार को भी राजनांदगांव का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से ऊपर था। इस दौरान बाकी राज्य के हिस्सों में तापमान में कुछ गिरावट देखने को मिली है। रायपुर में सोमवार की तुलना में मंगलवार को तापमान में कमी आई और मंगलवार को दिन का तापमान 39.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सोमवार को 41.2 डिग्री था।
दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक छत्तीसगढ़ में तापमान में एक-दो डिग्री की मामूली वृद्धि हो सकती है, लेकिन इसके बाद मौसम स्थिर रहेगा। दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। बिलासपुर में भी तापमान कम रहा और यहां मंगलवार को तापमान 39.6 डिग्री रहा, जबकि सोमवार को यह 41.4 डिग्री था। पेंड्रारोड, अंबिकापुर, जगदलपुर और राजनांदगांव में भी तापमान में एक से डेढ़ डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दाब का क्षेत्र बना हुआ है, जो आगामी दिनों में प्रदेश में समुद्र से नमी लेकर आएगा। इससे राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। बुधवार को रायपुर का मौसम अपेक्षाकृत साफ रहेगा और दिन का तापमान 40 डिग्री और रात का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।