

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Tennis player Radhika Yadav was shot by her father
नई दिल्ली। कहते हैं देश में दो तरह के लोग रहते हैं। एक वह लोग जो आधुनिकता की दौड़ में आगे निकल चुके हैं, वह इंडिया में रहते हैं। दूसरे वह, जो अभी भी अपनी पुरानी परंपराओं, समाज के बंधनों और समाज की मर्यादाओं में बंधे हैं। वह भारत में रहते हैं।
भारत में रहने वाले लोगों के लिए समाज में उनका नाम, उनका सम्मान और इज्जत उनके लिए जान से भी ज्यादा प्यारी है। कई बार ऐसा होता है कि वह सामाजिक बंधनों व तानों में फंसकर कुछ ऐसा कर जाते हैं जो उनके जीवन की सबसे बड़ी गलती बन जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ है हरियाणा के सेक्टर 57 में रहने वाली राधिका यादव के पिता के साथ, जिन्होंने आज दोपहर अपनी बेटी की ही तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी। हत्या की मुख्य वजह थी सामाजिक ताने जो उन्हें घर से निकलने के बाद रोज सुनते पड़ते थे।
राधिका के पिता को मिलने वाले ताने की वजह कोई और नहीं, खुद राधिका थी। बता दें कि राधिका एक राष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी थी। उन्होंने कई मेडल जीत कर अपने परिवार व राज्य का नाम रोशन किया, लेकिन 2 साल पहले चोट लगने के कारण वह खेल से दूर हो गई थी। खेल से दूर होने के बाद राधिका ने रील बनाने और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बनने की ठानी।
इसके लिए वह आए दिन सोशल मीडिया पर रील बनाकर शेयर करती थी। जो शायद उनके गांव, परिवार को नागवार गुजरती थी, उनके पिता जब भी घर से बाहर निकलते थे तो समाज उनको उनकी बेटी की रील को लेकर ताने मारता था। राधिका के पिता पर सामाजिक दबाव व समाज के ताने इतने हावी थे कि वह मानसिक तनाव में आ गए थे।
बताया जाता है कि वह पिछले 15 दिनों से मानसिक रूप से बीमार थे। इसी तनाव ने आज राधिका की जान ले ली, बताया जाता है कि दोपहर राधिका के पिता ने समाज के ताने और मानसिक अवसाद के चलते अपनी ही बेटी की लाइसेंसी पिस्टल से तीन गोलियां मार कर हत्या कर दी।
वारदात के बाद राधिका को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस वारदात के बाद पहले तो परिजनों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और कहां की राधिका ने खुद को गोली मारी है। लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो राधिका के पिता ने अपना जन्म कबूल कर लिया। बहरहाल पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल की गई रिवाल्वर भी बरामद कर ली है।