

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
The Great Khali spoke on the SIR controversy, saying, "The government's thinking begins where ours ends
BREAKING NEWS: पूर्व WWE रेसलर और भारतीय आइकन द ग्रेट खली ने एसआईआर विवाद को लेकर अपना ताज़ा बयान दिया है। हाल के दिनों में इस मुद्दे ने सोशल मीडिया और राजनीतिक हलकों में काफी बहस को जन्म दिया है, जिसके बीच अब खली की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।
आईएएनएस से बातचीत में द ग्रेट खली ने कहा कि एसआईआर जैसे बड़े मुद्दों को आम लोग पूरी तरह समझ नहीं सकते। उनके अनुसार सरकार किसी भी निर्णय को व्यापक दृष्टि और देशहित के आधार पर लेती है, जिससे हर किसी का उसकी गहराई तक पहुंच पाना आसान नहीं होता।
खली ने अपने बयान में कहा, “यह आम लोगों की समझ से परे है। सरकार की सोच वहां से शुरू होती है जहां हमारी खत्म होती है, इसलिए इस पर कमेंट नहीं करना चाहिए। केंद्र सरकार देश के हित में काम कर रही है।” उनका यह बयान सरकार पर उनके भरोसे और धैर्य रखने की अपील को दर्शाता है।
उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी विवाद या सरकारी फैसले को लेकर जल्दबाज़ी में राय बनाना ठीक नहीं है। खली ने लोगों से आग्रह किया कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और पूरी जानकारी सामने आने तक संयम बरतें।
द ग्रेट खली पहले भी कई सामाजिक और राष्ट्रीय मुद्दों पर अपनी बात रख चुके हैं। इस बार भी उन्होंने सरकार के फैसलों पर विश्वास जताते हुए कहा कि केंद्र सरकार देश के विकास और सुरक्षा के लिए ही कदम उठा रही है।