

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

The crackdown on Naxalites continues in Sukma: Two more Naxalites arrested, were involved in the attempt to murder a villager
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। चिंतलनार थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इन पर एक ग्रामीण की बेरहमी से पिटाई कर उसे मरा हुआ समझकर छोड़ने का आरोप है।
पुलिस के मुताबिक, ये दोनों नक्सली जगरगुंडा एरिया कमेटी के सदस्य हैं। 19 जून, 2025 को इन लोगों ने तीमापुरम गांव के एक ग्रामीण मुचाकी हितेश पर पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाया था। इसके बाद, उन्होंने हितेश को अगवा कर लाठी-डंडों से पीटा और गला घोंटकर मारने की कोशिश की। जब उन्हें लगा कि ग्रामीण मर गया है, तो वे उसे अधमरा छोड़कर जंगल में भाग गए।

इस मामले में पहले भी दो नक्सली गिरफ्तार हो चुके हैं। अब इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद कुल गिरफ्तार हुए नक्सलियों की संख्या चार हो गई है। बाकी फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस और सीआरपीएफ की टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।
गिरफ्तार किए गए नक्सलियों की पहचान हेमला देवा (40) और मड़कम नंगा (40) के रूप में हुई है, ये दोनों ही तीमापुरम गांव के रहने वाले हैं। इन दोनों को 7 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था और बाद में कोर्ट में पेश किया गया।
चिंतलनार पुलिस और सीआरपीएफ की 223वीं बटालियन ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है। जिले में नक्सलवाद को खत्म करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर लगातार अभियान चलाया जा रहे हैं।