

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Accident News: The joy of marriage turned into mourning in Fatehabad, a car full of wedding guests met with an accident, 13 injured
फतेहाबाद। हरियाणा के फतेहाबाद जिले के सिंथला गांव में बुधवार सुबह करीब 11 बजे एक बड़ा हादसा हो गया। एक टाटा एस गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उसमें सवार 7 बच्चों समेत 13 बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए।
आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने किसानों की मदद से मौके पर पहुंचकर घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला और निजी वाहनों से उन्हें भूना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। अस्पताल में जगह की कमी के कारण एक ही बेड पर तीन घायलों का उपचार किया गया। वहीं अग्रोहा के रेफरल डॉक्टरों ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार देकर अग्रोहा रेफर कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार सिंथला के छोटू राम के बेटे राकेश की 16 अप्रैल को भिवानी में शादी तय थी।
बीते बुधवार को दूल्हे की गाड़ी रवाना होने के बाद, कई मेहमान बैंड के सदस्यों के साथ टाटा एस में सिंथला से रवाना हुए, जिनमें बच्चे भी शामिल थे। गांव से करीब 200 मीटर दूर, सन शाइन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास, ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे गाड़ी का नियंत्रण खो गया और वह दो बार पलट गई।
घायलों की पहचान की गयी है। सिंथला निवासी रामनिवास, ड्राइवर कृष्ण, मोहित और प्रीतम। इसके अलावा, टिब्बी निवासी अमरीक, गोपाल, राजस्थान निवासी विनीत, जींद जिले के गांव गठौली निवासी रवि, साथ ही शिवराज, सुखविंदर, पवन, आर्यन और अरमान भी घायलों में शामिल हैं। सभी घायलों का फिलहाल अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।