

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Three laborers died, one serious after rice mill wall collapsed
रायपुर। सूरजपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नयनपुर में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। मित्तल राइस मिल में स्टोरेज की कमजोर दीवार अचानक ढह जाने से चार मजदूर मलबे में दब गए। इस हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए दो घायलों में से एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। फिलहाल एक मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शनिवार सुबह करीब 10 बजे राइस मिल में मजदूर चावल के बोरे निकालने का काम कर रहे थे। इसी दौरान स्टोरेज की एक दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। कुछ ही पलों में उससे सटी दूसरी दीवार भी ढह गई, जिससे वहां काम कर रहे चार मजदूर उसके नीचे दब गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। मलबा हटाकर मजदूरों को बाहर निकाला गया और तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया। हालांकि तीन मजदूरों की जान नहीं बचाई जा सकी।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चावल स्टोरेज की दीवार बेहद कमजोर थी। बोरे निकालने के दौरान दीवार पर अधिक दबाव पड़ा, जिससे वह गिर गई। निर्माण में लापरवाही और सुरक्षा मानकों की अनदेखी को हादसे की प्रमुख वजह माना जा रहा है।
हादसे की जानकारी मिलते ही कलेक्टर एस. जयवर्धन और एसएसपी न. प्रशांत ठाकुर मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया और मलबा हटाकर यह सुनिश्चित किया कि कोई अन्य मजदूर नीचे दबा न रह गया हो। प्रशासन ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।