

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Tragic road accident in Raipur: 13 killed, dozens injured in collision between trailer and truck
रायपुर | राजधानी रायपुर में रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें सभी महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। यह हादसा रायपुर-बलौदा बाजार मार्ग पर सारागांव के पास हुआ, जब एक ट्रक और ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में 11 से अधिक अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक सभी चटौद गांव के एक ही परिवार के सदस्य थे, जो बंसरी गांव में एक पारिवारिक समारोह से लौट रहे थे। लौटते समय खरोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सारागांव के पास यह भीषण टक्कर हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।
घायलों को तत्काल रायपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
रायपुर के जिला कलेक्टर गौरव सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और बताया कि जिला प्रशासन हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।