

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Two deaths due to jaundice so far, health department started door-to-door investigation
रायपुर। महेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के नगर निगम में पीलिया लगातार अपना पर प्रसार रहा है। बीमारी से अब तक दो युवकों की मौत हो चुकी है। जिनकी पहचान 21 साल की कार्तिक और 30 वर्षी गोपी पढवार के रूप में हुई है। लगातार पीलिया के मरीजों की संख्या बढ़ाने के कारण स्वास्थ्य विभाग एक्टिव हो गया है।
पीलिया के मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर बीमारी की जांच कर रहा है। विभाग में नागरिकों से अपील की है कि वह केवल उबला या फिल्टर किया हुआ पानी पिए। दूषित पानी पीने से बचे। इसके अलावा लोगों को साफ सफाई बनाए रखने और नियमित रूप से हाथ धोने की सलाह दी जा रही है।
जहां एक तरफ स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही है। तो वहीं दूसरी तरफ जागरूकता के अभाव में लोग झाड़-फूंक का भी सहारा ले रहे हैं। जबकि पीलिया से बचाव के लिए जागरुकता जरूरी है लोगों को पीलिया के लक्षणों और इलाज के बारे में अधिक जानकारी होनी चाहिए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।