

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Two youths died due to drinking alcohol in Janjgir Short PM report confirmed pesticide like poison due to this uncle came under suspicion
जांजगीर। बुड़गहन में शराब पीने के बाद दो दोस्तों की इलाज से पहले ही मौत हो गई। वहीं इस मामले में मृतक युवकों में से एक के मामा पुलिस जांच के घेरे में आ गया है।
दरअसल, इस पूरी घटना के दौरान शराब पीने से मना करने पर एक युवक के मामा की जान बच गई। पुलिस को दिए बयान के अनुसार शराब पीते ही दोनों छटपटाने लगे। युवकों को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उनकी शार्टटर्म पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर के अंश मिलने की पुष्टि हुई है। मौत किस जहर से हुई, इसका पता लगाने के उनका बिसरा जांच के लिए भेज दिया गया है। अब पुलिस वहां से रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।
बलौदा सीएचसी में दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम किया है। दोनों के पेट से कीटनाशक के अंश मिले हैं। उनके पेट से निकले मटेरियल से भी ऐसी बदबू निकलती मिली। इसकी पुष्टि के लिए बिसरा प्रिजर्व को जांच के लिए भेज दिया गया है। अब वहां से रिपोर्ट आने के बाद ही इस बात का पता चलेगा कि उनकी मौत किस जहर से हुई।
पुलिस ने बताया कि शनिवार की रात बुड़गहन में मामा सुखसागर कुरें, भांजा शिवा (19) व उसका दोस्त रूपेश कुमार साण्डे गांव की शराब दुकान से गोवा इंग्लिश, देसी शराब और कहीं से महुआ शराब लेकर दुकान से 500 मीटर दूर घर के सामने सड़क पर बैठ गए। तीनों शराब पीना शुरू करने वाले ही करने वाले थे कि मामा सुखसागर को कहीं से फोन आ गया। वह मोबाइल में बात करने में व्यस्त हो गया। इसी दौरान भांजा शिवा और उसके दोस्त रूपेश ने इंग्लिश शराब को पीना शुरू कर दिया। शराब पीते ही वे छटपटाने लगे थे।