

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Violence broke out after attack on Hindu leader, people created ruckus
मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले की तराना तहसील में गुरुवार रात बजरंग दल के एक कार्यकर्ता पर हुए हमले के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया। घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने थाने का घेराव किया और बस स्टैंड क्षेत्र में दुकानों व वाहनों में तोड़फोड़ की। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, तराना निवासी और बजरंग दल के सदस्य सोहेल ठाकुर पर गुरुवार देर शाम 10 से 15 युवकों ने हमला किया। आरोप है कि हमलावर दूसरे समुदाय से जुड़े थे। हमले की सूचना मिलते ही हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद हालात बिगड़ गए।
आक्रोशित लोगों ने बस स्टैंड क्षेत्र में खड़ी बसों, अन्य वाहनों और दुकानों में तोड़फोड़ की। इसी दौरान दोनों पक्षों के आमने-सामने आने से पथराव की स्थिति भी बनी। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन सक्रिय हुआ और मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया।
उज्जैन के पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है। तराना बस स्टैंड क्षेत्र में भारी पुलिस बल की तैनाती के बाद शांति बनी हुई है, हालांकि तनाव अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है।
हमले में घायल सोहेल ठाकुर को पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल उज्जैन जिला अस्पताल में उनका इलाज जारी है।
घायल कार्यकर्ता ने आरोप लगाया है कि वह संघ कार्यालय के बाहर बैठा हुआ था, तभी 10–15 युवक वहां पहुंचे और लोहे की रॉड से उसके सिर पर वार किया, जिससे वह बेहोश हो गया। पीड़ित का दावा है कि लव जिहाद से जुड़े मामलों को लेकर उसे पहले से धमकियां मिल रही थीं और हमलावर काफी समय से उसे निशाना बनाने की योजना बना रहे थे।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।