

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
Woman Sarpanch arrested in tiger poaching case, Forest Department takes major action after High Court's strictness
सूरजपुर। सूरजपुर जिले में बाघ के शिकार के एक गंभीर मामले में महिला सरपंच की गिरफ्तारी से हड़कंप मच गया है। घासीदास–तमोर–पिंगला टाइगर रिजर्व अंतर्गत घुई वन परिक्षेत्र में मिले बाघ के शव के मामले में वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए भैसामुंडा गांव की सरपंच सिस्का कुजूर (उम्र 37 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। महिला सरपंच के कब्जे से बाघ के दो नाखून और बाल बरामद किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार
जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले घुई वन परिक्षेत्र में एक बाघ का शव मिला था। मामले की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग की टीम ने शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बाघ की मौत करंट लगने से होने की पुष्टि हुई। साथ ही यह भी सामने आया कि बाघ के नाखून और दांत गायब थे। बाघ के जबड़े और पीठ पर जलने के निशान भी पाए गए थे। पोस्टमार्टम के बाद वन विभाग द्वारा बाघ का अंतिम संस्कार किया गया।
इस पूरे मामले ने तब तूल पकड़ लिया जब बाघ शिकार से जुड़ी खबरें मीडिया में प्रकाशित हुईं। खबरों का स्वतः संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने मामले की सुनवाई शुरू की और प्रदेश के प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ) से जवाब तलब किया। हाईकोर्ट की सख्ती के बाद वन विभाग हरकत में आया और विस्तृत जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान वन विभाग की टीम ने आरोपियों की तलाश
जांच के दौरान वन विभाग की टीम ने आरोपियों की तलाश में विभिन्न स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भैसामुंडा गांव की सरपंच सिस्का कुजूर को हिरासत में लिया गया। पूछताछ और तलाशी के दौरान उनके पास से बाघ के दो नाखून और बाघ के बाल बरामद हुए। इसके बाद बाघ की मौत के मामले में उनकी संलिप्तता पाए जाने पर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
अदालत ने महिला सरपंच को 15 दिनों की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। उन्हें अंबिकापुर सेंट्रल जेल भेजा गया है। वहीं, वन विभाग की टीमें इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रही हैं।
गौरतलब है कि बाघ जैसे संरक्षित वन्यप्राणी के शिकार का यह मामला न केवल कानून-व्यवस्था बल्कि वन्यजीव संरक्षण के लिहाज से भी बेहद गंभीर माना जा रहा है। हाईकोर्ट द्वारा मामले पर निगरानी रखे जाने के चलते आने वाले दिनों में जांच में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।