Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
chhattisgarh Court sentences the murderer of wife and three daughters to four life imprisonments
Devri village massacre : जांजगीर-चांपा में दो साल पूर्व अपनी पत्नी और तीन बेटियों की निर्मम हत्या करने वाले आरोपी देशराज कश्यप को अदालत ने चार बार उम्रकैद की सजा सुनाई है। आरोपी ने चरित्र संदेह के चलते अपनी पत्नी और तीनों बेटियों की सोते हुए हालत में फावड़े से मारकर हत्या कर दी थी।
Devri village massacre : पूरी घटना ग्राम देवरी की है जहां देशराज कश्यप अपनी पत्नी मोंगरा बाई (40) और 3 बेटियां पूजा (16), भाग्य लक्ष्मी (10) और याचना (6) के साथ रहता था। हर आम दिन की तरह ही 31 जुलाई 2023 को भी रात खाना खाने के बाद मां और तीनों बेटियां कमरे में सोने के लिए चली गईं। इस बीच रात में ही आरोपी देशराज उठा और उसने घर में रखे फावड़े से सो रही अपनी पत्नी और तीनों बेटियों की निर्मम हत्याकर दी।
Devri village massacre : लोगों ने दिनभर परिवार के किसी भी सदस्य को नहीं देखा, तो उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। पड़ोसियों ने सरपंच को मामले की जानकारी दी। सरपंच भी देशराज के घर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा खुलवाया तो अंदर का नजारा देखकर स्तब्ध रह गई। घर में मोंगरा बाई और उसकी तीनों बेटियों की लाश लहूलुहान हालत में पड़ी थी। पूरे कमरे और घर में खून ही खून फैला हुआ था। हत्याकांड के बाद देशराज फारार हो गया था, जिसे पुलिस ने 2 अगस्त 2023 को बलौदा बस स्टैंड से गिरफ्तार किया था।
लोक अभियोजक संदीप सिंह बनाफर के अनुसार, जांच में सामने आया था कि हत्या का कारण पत्नी पर चरित्र शंका थी। मामला कोर्ट में चल रहा था। जिला एवं सत्र न्यायाधीश शक्ति सिंह राजपूत ने चारों हत्याओं के लिए अलग-अलग 4 बार आजीवन कारावास और 1-1 हजार जुर्माना लगाया है।