

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

korba-deepka-woman-murder-namrata-sahu-news
कोरबा। छत्तीसगढ़ के ऊर्जाधानी कोरबा जिले से एक रूह कंपा देने वाली वारदात सामने आई है। दीपका थाना क्षेत्र के अंतर्गत नागिन झोरखी इलाके में शुक्रवार शाम एक 25 वर्षीय युवती की उसके ही घर के भीतर बेहद बेरहमी से हत्या कर दी गई। अज्ञात हमलावर ने युवती का सिर भारी वस्तु से कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी है और स्थानीय कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
घटना दीपका तहसील कार्यालय के ठीक पीछे स्थित नागिन झोरखी की है। यहाँ रहने वाले रामकुमार साहू एक निजी कंपनी में इलेक्ट्रिशियन हैं, जबकि उनकी पत्नी एक निजी अस्पताल में कार्यरत हैं। उनकी 25 वर्षीय पुत्री नम्रता साहू (रानू) घर पर अकेली थी।
शुक्रवार शाम करीब 7 बजे जब पति-पत्नी अपने काम से घर लौटे, तो मुख्य दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी आवाज देने के बाद भी जब कोई हलचल नहीं हुई, तो वे घर के पीछे के हिस्से में गए। वहां का दरवाजा खुला देख जब वे अंदर दाखिल हुए, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। कमरे के भीतर नम्रता का खून से लथपथ शव पड़ा था।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हत्यारे ने नम्रता के सिर पर किसी भारी पत्थर या वस्तु से ताबड़तोड़ वार किए थे। वार इतना घातक था कि नम्रता को संभलने का मौका तक नहीं मिला और घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया। माता-पिता की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी इकट्ठा हुए, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू अपनी टीम के साथ पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएसपी विमल पाठक ने भी घटनास्थल का मुआयना किया।
पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि आखिर शाम 5 से 7 बजे के बीच ऐसा कौन व्यक्ति था जो घर में दाखिल हुआ। पड़ोसियों ने नम्रता को शाम करीब 5-6 बजे तक देखा था। चूंकि पीछे का दरवाजा खुला मिला, पुलिस को अंदेशा है कि हत्यारा कोई परिचित भी हो सकता है जिसे घर के रास्तों की जानकारी थी।
थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि "किसी अज्ञात व्यक्ति ने युवती की सिर कुचल कर हत्या की है। हम सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रहे हैं। परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ जारी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।