

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Agriculture Minister Ram Vichar Netam will visit Ayodhya Dham on March 1
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री राम विचार नेताम अपने जन्मदिन के मौके पर अयोध्या में प्रभु श्री रामलला का दर्शन करने जायेगे। इस दौरान कृषि मंत्री का पूरा परिवार उनके साथ होगा। वह श्री रामलला के दर्शन कर छत्तीसगढ़ की सुख-समृद्धि के लिए प्रभु से आर्शीवाद लेंगे।
बता दें कि, प्रदेश के वर्तमान कृषि मंत्री रामविचार नेताम का अगले महीने 1 मार्च को जन्मदिन दिन है। इस खास मौके पर वह अयोध्या में प्रभु श्री रामलला का दर्शन करेंगे। कृषि मंत्री के साथ उनका पूरा परिवार उनके साथ अयोध्या जाएगा। अपने अयोध्या जाने को लेकर उन्होंने कहा है हमारे आराध्य प्रभु श्री राम अयोध्या में 500 सालों बाद जन्म स्थान पर पुनः विराजमान हुए हैं। प्रभु श्री राम का ननिहाल होने के कारण छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए दोहरी खुशी का मौका है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों प्रभु श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से हर भारतीय गौरान्वित हुआ है।
यह भी पढ़ें -मच्छर दादा की सरेराह चप्पल से पिटाई, युवती को छेड़ना पड़ा भारी, वीडियो वायरल