

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

'The Biranpur Files' will be made in Chhattisgarhi and Hindi
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बिरनपुर में हुए हत्याकांड काफी चर्चा में रहा है। इस हिंसक झड़प में भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी गई थी। जो वर्तमान विधायक ईश्वर साहू का बेटा था। बिरनपुर हिंसा पर अब फिल्म बनने जा रही है। जिसका नाम कश्मीर फाइल और बस्तर फाइल की तर्ज पर रखा गया है।
बिरनपुर हत्याकांड पर बन रही फिल्म का नाम बिरनपुर फाइल्स रखा जाएगा। जो इस हत्याकांड की सच्चाई सामने लाएगी। साजा से वर्तमान बीजेपी विधायक और स्वर्गीय भुनेश्वर साहू के पिता ईश्वर साहू ने बताया कि, फिल्म छत्तीसगढ़ी और हिंदी दोनों भाषा में बनेगी। इसके लिए फिल्म के निर्माता उनसे मुलाकात करने आये थे।
यह भी पढ़ें -मच्छर दादा की सरेराह चप्पल से पिटाई, युवती को छेड़ना पड़ा भारी, वीडियो वायरल
फिल्म निर्माताओं ने उनसे फिल्म बनाने की अनुमति मांगी है। जिसपर उन्होंने अपनी सहमति दे दी है। बीजेपी विधायक ने बताया कि, उन्होंने फिल्म निर्माताओं से किसी भी तरह के गलत या कहानी से हटकर सीन ना रखने की बात कही है। फिल्म उनके जीवन से जुडी सच्ची घटनाओं पर ही आधारित होनी चाहिए। फिल्म में ईश्वर साहू के उन दिनों को भी दिखाया जाएगा। जब वह नागपुर में हमाली और रिक्शा चलाने का काम करते थे। उन्होंने फिल्म निर्माताओं से कहा है कि, उन्हें बिना दिखाए फिल्म रिलीज न की जाए। जिसपर उन्होंने अपनी सहमति दी है। हालांकि फिल्म की शूटिंग कब होगी और कब यह सिनेमाघरों से रिलीज होगी। इसपर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
आपको बता दें कि, बेमेतरा के ग्राम बिनरपुर में दो समुदायों के बीच हुए विवाद में ईश्वर साहू के बेटे भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी गई थी। पुलिस को शांति व्यवस्था बनाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। तब की भूपेश सरकार ने साहू के परिवार के एक सदस्य को नौकरी और 10 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया था। लेकिन ईश्वर साहू से इसे ठुकरा दिया था। जिसके बाद विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें कांग्रेस के दिग्गज नेता रविन्द्र चौबे के खिलाफ चुनाव में उतार दिया। साहू चौबे को परास्त कर विधायक बनने में सफल रहे।