

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Ashok Jindal becomes the director of Raipur AIIMS
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित एम्स (All India Institute of Medical Sciences) को नए कार्यकारी निदेशक मिल गए है। लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाया गया है। बता दें कि रायपुर एम्स (AIIMS) में पिछले पांच महीने से एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर की नियुक्ति नहीं हुई थी। एक लम्बे इंतजार के बाद लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल को एम्स एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर की कमान सौंपी गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आदेश जारी करते हुए रायपुर के साथ-साथ नागपुर, जोधपुर और अवंतिपोरा जम्मू-कश्मीर के एम्स के कार्यकारी निर्देशकों की नियुक्तियां की गई है। बता दें कि रायपुर के पूर्व निर्देशक डॉ नितिन नागरकर को जुलाई को रिलीव कर दिया गया था। उसके बाद से ही लगातार एम्स को निर्देशक का इंतजार था। डायरेक्टर को लेकर कई नामों की चर्चा की जा रही थी। इस सब के बीच कंमांडेट लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल को रायपुर एम्स की जिम्मेदारी दी गई है।
जानकारी के अनुसार रायपुर एम्स में कार्यकारी निर्देशक और उपनिदेशक दोनों ही सेना से है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कुछ दिनों पहले ही उपनिदेशक प्रशासन के रूप में लेफ्टिनेंट कुणाल शर्मा की नियुक्ति की गई थी। वहीं अब कंमांडेट लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल को डिरेक्टर के लिए चुना गया है।
लेफ्टिनेंट जनरल अशोक कुमार जिंदल ने सेना में 38 साल अपनी सेवा दी है। वे पूर्व में दिल्ली कैंट के सेना अस्पताल में डायरेक्टर के रूप में पदस्थ थे। उन्हें सियाचिन ग्लेशियर में युद्ध के दौरान उच्च स्तर की विशिष्ट सेवा के लिए भारत के राष्ट्रपति द्वारा "युद्ध सेवा पदक" से सम्मानित किया गया है।
यह भी पढ़े : Mahtari Vandan Yojana: सावधान! महतारी वंदन योजना पर साइबर अटैक, फर्जी लिंक से हो जाएं सावधान
CG News: अब अधिक मात्रा में शराब खरीदी पर होगी कार्यवाही, अवैध गतिविधियों पर रखी जा रही कड़ी निगरानी