

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
Opposition protests against SIR in Parliament premises, disrupting proceedings
Big Breaking: संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मंगलवार, 2 दिसंबर 2025 को संसद भवन परिसर में विपक्षी दलों ने ‘SIR’ के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान कई वरिष्ठ नेता हाथ में बैनर और प्लेकार्ड लेकर नारेबाजी कर रहे थे। प्रदर्शन स्थल संसद भवन के मकर द्वार (Makar Dwar) के सामने था।

विरोध प्रदर्शन में मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कई विपक्षी सांसद शामिल हुए। विपक्ष का आरोप है कि SIR, यानी मतदाता सूची में हो रही विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया में गड़बड़ियाँ हुई हैं। उनका कहना है कि इस प्रक्रिया में कई मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं और कुछ बूथ‑स्तर अधिकारियों (BLOs) की मौतें हुई हैं।

जैसे ही प्रदर्शन शुरू हुआ, लोकसभा की कार्यवाही बाधित हो गई। विपक्षी सांसद वेल (Well) में पहुंचकर नारेबाजी करने लगे, जिससे House की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। दूसरी ओर, सरकार का कहना है कि SIR प्रक्रिया संवैधानिक रूप से चुनाव आयोग का काम है और इसे राजनीति का हिस्सा बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

विपक्ष की मांग है कि संसद में SIR पर तत्काल चर्चा हो और मतदाता सूची में हो रही गड़बड़ियों की जांच की जाए। वे चाहते हैं कि SIR प्रक्रिया को तब तक रोका जाए जब तक पूरी सत्यता सामने नहीं आती। विपक्ष का आरोप है कि बिना पारदर्शिता और उचित समय दिए हुए इस प्रक्रिया को लागू करना लोकतंत्र और चुनावी अधिकारों के लिए खतरा है।
मंगलवार का यह प्रदर्शन पहले दिन शुरू हुए विवाद की ताज़ा कड़ी है। पहले दिन भी विपक्ष ने मतदाता सूची में गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए संसद में हंगामा किया था। अब दोनों दिन के विरोधों की वजह से कई महत्वपूर्ण कार्य स्थगित हुए और Question Hour भी प्रभावित हुआ।