CG: Sachin and Yuvraj decorated the atmosphere with colours in Raipur, watch viral VIDEO
रायपुर। राजधानी रायपुर में दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर रंग-बिरंगे रंगों के साथ होली मनाते नजर आए। उन्होंने इंडिया मास्टर्स टीम के अपने साथियों के साथ होली का जश्न मनाया। होटल में सचिन, युवराज सिंह और क्रिकेट के दूसरे दिग्गज रंग में सराबोर दिखे। सचिन एक बड़ी वाटर गन में रंग भरकर अपने साथियों पर मस्ती करते नजर आए। बता दें कि, मास्टर्स क्रिकेट टूर्नामेंट रायपुर के शहीद वीर नारायण स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां इंडिया मास्टर्स टीम सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में पहुंच गई है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सचिन तेंदुलकर हाथ में पानी की बंदूक लेकर युवराज सिंह के कमरे में घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले कि युवराज कुछ समझ पाते, सचिन ने उन्हें रंगों में पूरी तरह से भिगो दिया! युवराज के भागने की कोशिशों के बावजूद, वह तेंदुलकर की शरारतों का सामना नहीं कर पाए। सचिन यहीं नहीं रुके, उनका अगला निशाना अंबाती रायडू थे। इससे पहले कि रायडू कुछ सोच पाते, युवराज की तरह सचिन उनके कमरे में घुस गए और उन्हें रंगीन तमाशे में बदल दिया।
अन्य समाचार
संपादकों की पसंद
टैग क्लाउड
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media